मंदिर से दर्शन कर दादी के साथ लौट रहे बच्चे को टाइगर उठा ले गया

By :  prem kumar
Update: 2025-04-16 11:32 GMT
मंदिर से दर्शन कर दादी के साथ लौट रहे बच्चे को टाइगर उठा ले गया
  • whatsapp icon

 सवाई माधोपुर ।  रणथंभौर के जंगल के नजदीक त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग से एक मासूम  बच्चे को टाइगर उठाकर ले गया। बच्चा अपनी दादी के साथ मंदिर से दर्शन करने के बाद घर जा रहा था । वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल गणेश मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया है। घटना सथल के आस पास  मौजूद लोगों ने बताया  कि एक महिला अपने पोते के साथ मंदिर से दर्शन कर आ रही थी। इसी दौरान  जंगल से निकलकर अचानक एक टाइगर आया और बच्चे को मुंह में पकड़कर ले गया। इस दौरान लोग बच्चे को टाइगर  के चंगुल से छुड़ाने के लिए चिल्लाए। लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। वनकर्मियों के मुताबिक टाइगर जंगल में बच्चे को लेकर बैठा हुआ है। टाइगर बच्चे की गर्दन पर ही पंजा रखकर बैठा हुआ है। बच्चे को टाइगर के चंगुल से छुडवाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Similar News