आधी रात को हाइवे पर दौड़ता ट्रेलर भभका, चालक-खलासी की सुझबुझ से बची जान

Update: 2025-11-12 08:01 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा-भीलवाड़ा हाइवे पर आधी रात को दौड़ते ट्रेलर में आग लग गई, लेकिन चालक और खलासी की सुझबुझ से बड़ी दुर्घटना टल गई।

माल लदान करने जा रहे थे

मनोहरपुरा गांव का ट्रेलर चालक डूंगरसिंह रावणा राजपूत और खलासी बाबूलाल भील जिंदल शॉ लिमिटेड में माल लदान करने जा रहे थे। रात साढ़े तीन बजे करीब गराड़िया चौराहे के पास अचानक ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

चालक-खलासी की त्वरित प्रतिक्रिया

आग लगते ही चालक डूंगरसिंह ने ट्रेलर को तुरंत सड़क किनारे खड़ा किया और खलासी बाबूलाल सहित दोनों सुरक्षित रूप से नीचे उतर गए।

आग पर काबू और नुकसान

चालक ने तुरंत आग की सूचना करेड़ा थाने और दमकल विभाग को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दमकल वाहन करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंचे। दमकलकर्मियों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन ट्रेलर पूरी तरह जल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Similar News