भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के नजदीक पालड़ी गांव क्षेत्र में बारिश का पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया।
सदर थाने के दीवान जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि पालड़ी निवासी भंवर बंजारा की 12 साल की बेटी रानी रविवार शाम फ्रेश होने के लिए गांव के नजदीक गई। जहां रानी, बरसात का पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूब गई। घटना का कुछ देर बाद परिजनों व ग्रामीणों को पता चला तो वे, रानी को गड्ढे से निकाल कर जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई व शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को ले गये।उधर, दूसरी और ग्रामीणों का कहना है कि पालड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का दोहन किया जा रहा है। अवैध दोहन के चलते इलाके में जगह-जगह बड़़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। इन गड्डों के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन पुलिस, प्रशासन और माइनिंग विभाग का इस और कोई ध्यान नही है।