चालक को पीटकर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने के नाम से मांगे दो लाख, रुपये नहीं देने पर वीडियो कर दिया वायरल

By :  prem kumar
Update: 2024-06-15 09:55 GMT
चालक को पीटकर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने के नाम से मांगे दो लाख, रुपये नहीं देने पर वीडियो कर दिया वायरल
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक चालक के साथ बेहरमी से मारपीट कर कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल नहीं करने के बदले दो लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर आरोपितों ने वीडियो भी वायरल कर दिया। इस घटना को लेकर पीडि़त ने न्यायालय के इस्तगासे से बनेड़ा थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सालरिया कलां निवासी गोविंद पुत्र रामेश्वरदास वैष्णव ने सुल्तानगढ़ निवासी राहुल उर्फ रूद्र पुत्र मुकेश वैष्णव निवासी सुल्तानगढ, दिनेश पुत्र श्रवण गुर्जर, रतन पुत्र रामचन्द्र नायक व अन्य के खिलाफ इस्तगासे से केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि गोविंद, पेशे से ड्राईवर है जो महिने में एक व दो बार ही गावं आता-जाता है। 25 अप्रैल को वैष्णव अपने दोस्त प्रहलाद खटीक के साथ सालरियाकलां बस स्टैण्ड पर चाय पी रहा था, तभी ये आरोपित बाइक से वहां आये। इनके हाथों में लोहे के सरिये, बाइक की चैन, लोहे की फैट थी।


राहुल ने वैष्णव के गले में बाईक की चैन डाल दी और नीचे गिरा कर हमला कर दिया। गाली-गलौच कर मारपीट की। वैष्णव, वहां से बचकर निकलने लगा तो उसे दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट व सरियों से मारा। आरोपित के साथियों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी तो पुलिस ने राहुल को एसडीएम के समक्ष पेश कर पाबंद करवा दिया। 3 मई को आरोपित, परिवादी वैष्णव के घर में घुस आये और अश्लील गाली गलौच कर मारपीट की। दो आरोपितों ने हाथ-पैर पकड़ लिये। दिनेश ने चाकू निकाला और वैष्णव के गले पर रख दिया। आरोपित ने अपना मोबाइल निकाल कर वैष्णव को 25 अप्रैल को हुई मारपीट का वीडियो दिखाया और कहा कि यह विडियों सोशल मीडिया व इंटरनेट पर वायरल कर दूंगा । वायरल नहीं करने की एवज में उससे दो लाख रुपये की मांग की। वैष्णव की जैब में रखे दस हजार रूपये निकाल लिये और भाग गये। आरोपित दिनेश ने इसके बाद उक्त मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपितों की एक गैंग बनी हुई है जिसे इन लोगों ने रूद्र 307 का नाम दे रखा है । पुलिस ने कोर्ट के आदेश से केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Tags:    

Similar News