मांडल में छेड़छाड़ का आरोप लगाकर युवक से मारपीट, बचाव में गये एक अन्य युवक की नाक की हड्डी तोड़ी

Update: 2025-11-16 15:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडल कस्बे में रविवार को आधा दर्जन युवकों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पीट दिया, इस दौरान बचाव करने गये युवक को भी आरोपितों ने पीट दिया जिससे नाक की हड्डी टूट गई। युवक को मांडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

मांडल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को आधा दर्जन युवक पंजाब सिंध बैंक के पास एक दुकान पर गये और एक युवक को लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पीट दिया। इस दौरान रैगर मोहल्ला निवासी रामदेव पुत्र कल्याणमल रैगर दुकान के बाहर खड़ा था। रामदेव ने युवकों से मारपीट का कारण पूछा तो उसके साथ भी युवकों ने मारपीट कर दी। नाक पर चोट लगने से उसके नाक की हड्डी टूट गई, जिससे वह घायल हो गया। रामदेव को तुरंत मांडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। वहां से परिजन उसे निजी अस्पताल ले गये, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। फिल्हाल इस घटना को लेकर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।  

Similar News