हमीरगढ़ पुलिस की कार्रवाई-: नाकाबंदी के दौरान अवैध देसी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। हमीरगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये युवक के खिलाफ पूर्व में आधा दर्जन मामले हमीरगढ़ थाने में दर्ज है। पुलिस युवक से हथियार की खरीद-फरोख्त और मकसद के बारे में पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्रवाई करने के लिए हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम शनि महाराज चौराहा, हमीरगढ़ में नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति अंडरब्रिज रोड की ओर से आता नजर आया। यह व्यक्ति पुलिस की जीप को देखकर वापस उसी दिशा में घूम गया, जिधर से वह आ रहा था। तेज कदमों के साथ जाते व्यक्ति को पुलिस ने शंका होने से घेरा डालकर रोका और पूछताछ की तो उसने खुद को माताजी रोड़, हमीरगढ़ निवासी संजय माली उर्फ संजू 37 पुद्ध मांगीलाल माली बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास देसी पिस्टल मिली, जिसका लाइसेंस उसके पास नहीं था। पुलिस ने पिस्टल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आम्र्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपित के खिलाफ वर्ष 2014 से 2025 तक मारपीट, जुआ-सट्टा, एमएमआरडी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के 6 मामले हमीरगढ़ थाने में दर्ज हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर, दीवान भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल ललित कुमार व कृष्ण कुमार शामिल थे।