चोरी करने वालों के बाद अब चोरी के गहने खरीदने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी गया 20 लाख का माल बरामद
आसींद मंजूर। शंभूगढ़ पुलिस ने दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दोआरोपितों की गिरफ्तारी के बाद अब छोरी का माल खरीदने वाले नई राज्यास निवासी आरोपी राजा राम पुत्र श्रवण शर्मा को गिरफ्तार कर किया है। साथ ही पुलिस ने चोरी के संपूर्ण जेवरात बरामद कर लिए ।
पुलिस के अनुसार 01 जनवरी 2026 को जालमपुरा निवासी गोपाल लाल पुत्र कल्याण मल जाट ने शंभूगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 दिसंबर 2025 को दिन के समय अज्ञात चोरों ने उनके मकान के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के कीमती आभूषण एवं 45,000 रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरी गए माल में सोने का नेकलेस, रकड़ी, रामनवमी के मादलिया, झूमरिया, झेला, चांदी के पायजेब सहित कुल चोरी का माल लगभग 20 लाख रुपये मूल्य का था।
पुलिस जांच और खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण, बीटीएस डेटा एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पूर्व में दो आरोपियों को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की।
इन दो गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि चोरी के दौरान मिले पैसों से उन्होंने मोबाइल फोन खरीद लिए थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि चोरी के सोने-चांदी के आभूषण उन्होंने एक युवक को सस्ते दामों में बेच दिए।
चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी राजा राम शर्मा 19 को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का संपूर्ण माल खरीदना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सभी आभूषण बरामद कर लिए गए।पुलिस ने चोरी गया संपूर्ण सोना-चांदी का माल बरामद कर लिया लिया।
