चित्तौड़गढ़: छात्रसंघ चुनावों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष शंकर गोरा का बड़ा बयान, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

Update: 2026-01-18 14:20 GMT


​चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेश अध्यक्ष शंकर गोरा रविवार को चित्तौड़गढ़ जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने छात्रसंघ चुनावों को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया और आगामी सत्र में चुनाव बहाली के संकेत दिए।

​गहलोत सरकार ने युवाओं के साथ किया 'कुठाराघात'

​कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शंकर गोरा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने छात्रसंघ चुनाव बंद करके युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है।

​गोरा ने कहा:

​"विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को यह आभास हो गया था कि पूरे प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों में उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ेगा। इसी डर से उन्होंने चुनाव बंद कर दिए। युवाओं की इसी नाराजगी का परिणाम कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ा।"

​अगले सत्र में छात्रसंघ चुनाव की प्रबल संभावना

​छात्र राजनीति के भविष्य पर चर्चा करते हुए गोरा ने युवाओं को आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि पिछली बार भाजपा सरकार ने कुलपतियों से रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने और सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने के कारण चुनाव संभव नहीं हो सके थे। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस विषय को लेकर बेहद गंभीर हैं। गोरा ने उम्मीद जताई कि अगले सत्र में राजस्थान के महाविद्यालयों में फिर से छात्रसंघ चुनाव शुरू होंगे, जिससे युवाओं को अपना नेतृत्व चुनने का मंच मिलेगा।

​कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

​शंकर गोरा के चित्तौड़गढ़ आगमन पर युवाओं में भारी उत्साह देखा गया:

​गंगरार टोल नाका: दोपहर में पहुंचने पर डॉ. सुभाष शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

​आजोलिया का खेड़ा: गाड़ियों के काफिले के साथ वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहाँ पूरे मार्ग पर कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था।

Similar News