गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा अलर्ट:: भीलवाड़ा से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर लगी रोक, 26 जनवरी तक रहेंगे कड़े पहरे

Update: 2026-01-18 04:52 GMT


​भीलवाड़ा | हलचल न्यूज। आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए भारतीय रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से रेलवे ने नई दिल्ली और उसके आसपास के उपनगरीय स्टेशनों पर जाने वाली ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।

​23 से 26 जनवरी तक लागू रहेगी पाबंदी

​सुरक्षा कारणों के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर सहित विभिन्न मंडलों से दिल्ली क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में यह व्यवस्था प्रभावी होगी। इसके तहत नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर सहित दिल्ली के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों के लिए पार्सल बुकिंग बंद रहेगी।

​भीलवाड़ा की चेतक एक्सप्रेस पर भी असर

​इस प्रतिबंध का सीधा असर भीलवाड़ा पर भी पड़ेगा। भीलवाड़ा से होकर दिल्ली जाने वाली चेतक एक्सप्रेस में अब 23 से 26 जनवरी तक पार्सल की बुकिंग नहीं की जा सकेगी। व्यापारियों और आम जनता के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है कि वे इस अवधि के दौरान दिल्ली के लिए अपना माल बुक नहीं करवा पाएंगे।

​लीज कोच और वीपी भी रहेंगे बंद

​रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह रोक केवल सामान्य बुकिंग तक ही सीमित नहीं है। ट्रेनों में लीज पर दिए गए एसएलआर (SLR), वीपी (VP) और एजीसी (AGC) कोचों के जरिए होने वाले फ्रेट मूवमेंट पर भी पाबंदी लागू होगी। यानी किसी भी प्रकार का व्यावसायिक सामान या पार्सल कॉमर्शियली बुक कर दिल्ली नहीं भेजा जा सकेगा। गणतंत्र दिवस समारोह के शांतिपूर्ण समापन के बाद ही पार्सल सेवाएं पुनः बहाल की जाएंगी।

​रेलवे और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी हर बड़ी खबर और अपडेट के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ, समाचार भेजें 9829041455 पर।

Similar News