भीलवाड़ा में गन पॉइंट पर अपहरण के बाद 30 लाख की फिरौती देकर छूटे व्यक्ति पर फिर हुआ अटैक, इको स्पोर्ट से आये थे पांच नकाबपोश बदमाश

By :  prem kumar
Update: 2024-05-21 15:13 GMT
भीलवाड़ा में गन पॉइंट पर अपहरण के बाद 30 लाख की फिरौती देकर छूटे व्यक्ति पर फिर हुआ अटैक, इको स्पोर्ट से आये थे पांच नकाबपोश बदमाश
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जनवरी माह में अपहरण के बाद 30 लाख रुपये की फिरौती देकर रिहा हुये शास्त्रीनगर के एक व्यक्ति पर मंगलवार को दुबारा बदमाशों ने अटैक किया, लेकिन सुझबुझ से वे, बदमाशों की गाड़ी को अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर बच निकले। बदमाशों की संख्या 5 थी और सभी नकाबपोश थे। वारदात प्रताप नगर थाना सर्किल में हुई। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है।

प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ई सेक्टर शास्त्रीनगर निवासी 53 वर्षीय सुनील कुमार बंसल के साथ यह वारदात हुई। दरअसल, बंसल की देखरेख में रीको तीन नंबर चौराहे पर स्थित पंचमुखी दरबार पर निर्माण कार्य चल रहा है। बंसल, निर्माण कार्य देखकर निर्माणाधीन ओरियम रिसोर्ट वाले रोड़ से दोपहर 12 बजे अपने घर शास्त्रीनगर जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक इको स्पोर्ट गाडी आगे लगाकर बदमाशों ने बंसल की कार रुकवा ली। उसमें से 5 नकाबपोश बदमाश नीचे उतरे और कार के कांच पर लट्ठ मारा, जिससे कांच टूट गया। इसके बाद बदमाशों ने बंसल की गिरेबान कपड़ कर उन्हें कार से खींचने का प्रयास किया। गनीमत रही कि इस दौरान बंसल की कार बंद नहीं हुई, जिसके चलते उन्होंने खुद को बचाने के लिए कार के एक्सीलेटर को तेज कर बदमाशों की इको स्पोर्ट को टक्कर मार दी और अपनी कार को भगा कर वहां से निकल गये। इसके चलते एक बड़ी वारदात टल गई। बंसल ने इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को रिपोर्ट दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश से पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। अधिकारियों ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये वारदातस्थल का जायजा लिया। पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों को दबोचने का प्रयास कर रही है।

गन पॉइंट पर पहले हो चुका अपहरण, बदमाशों ने 30 लाख की फिरौती लेकर किया था रिहा

सुनील बंसल ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में खुलासा किया कि आज से पहले एक घटना 7 जनवरी 2024 को उनके साथ होटल लेकव्यु केफे के बाहर हो चुकी है। तब नकाबपोश लोगो ने गन पोइन्ट पर बंसल को अगवा कर लिया और उनके घर वालों से फिरौती की मांग की । इस दौरान बदमाशों ने उन्हें जोजवा गांव के वहां बंधक बनाकर रखा । इसके चलते घर वालों ने बसंल को बचाने के लिए 30 लाख रूपये अपराधियो को देकर उन्हें छुडाया । बदमाशों के डर से परिजनों ने पुलिस को भी वारदात की सूचना नहीं दी।

बंसल ने जताई आशंका, वो ही हो सकते हैं बदमाश

बंसल ने शिकायत में शंका जाहिर कि पूर्व में उन्हें अगवा कर फिरौती वसूलने वाले बदमाशों ने ही आज दुबारा उन्हें अगवा करने का प्रयास किया। बंसल ने कहा कि उन्हें शंका है कि उक्त घटनाओं में दांथल और अभी रतलाम में रह रहे रतन जांगिड का भी हाथ हो सकता है। पुलिस ने बंसल की इस शिकायत पर अपराध धारा 143-323-341-427 365/511 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया। बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।  

Tags:    

Similar News