बिहार चुनाव के बाद BJP ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पार्टी से किया बाहर,“ऐसे लोगों को वोट देने से अच्छा ....

Update: 2025-11-15 07:32 GMT




बिहार चुनाव के नतीजे सामने आते ही भाजपा ने सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी ने आधिकारिक पत्र जारी कर साफ कहा कि सिंह की लगातार उग्र, विवादित और पार्टी-लाइन से हटकर की गई बयानबाजी को देखते हुए यह फैसला तुरंत प्रभाव से लिया गया है।

आरके सिंह पिछले कई हफ्तों से NDA नेतृत्व, टिकट चयन और बिहार सरकार के कामकाज को लेकर खुलकर हमला बोल रहे थे। चुनावी दौर में उन्होंने कुछ उम्मीदवारों की साख पर खुलेआम सवाल उठाए। यही नहीं, उन्होंने मंच से यह तक कह दिया कि

“ऐसे लोगों को वोट देने से अच्छा है, चुल्लू भर पानी में डूब मरना।”

उनके इस बयान ने पार्टी के भीतर तीखी नाराजगी और विपक्ष में बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया था।

चुनाव परिणाम आते ही भाजपा हाईकमान ने इसे सीधी अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की। पार्टी सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ नेता की इस तरह की बयानबाजी चुनावी माहौल को खराब करने के साथ गठबंधन की छवि को भी नुकसान पहुंचा रही थी।

पार्टी की कार्रवाई के बाद अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि भाजपा आने वाले दिनों में और भी नेताओं पर शिकंजा कस सकती है, जो सार्वजनिक मंचों से पार्टी लाइन को धता बताकर बयान देते रहे हैं।

Similar News