ट्रंप के आदेश पर सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर हवाई हमले
वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) सेना ने शनिवार (स्थानीय समय) पर सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादियों पर हवाई हमले किए। अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगेस्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद गोलिस पर्वत क्षेत्र में हवाई हमले किए गए, जिसमें कई गुर्गों की मौत हो गई।
एक्स पर एक पोस्ट में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने आईएसआईएस के गुर्गों पर हवाई हमले का आदेश दिया क्योंकि ये आतंकवादी गुफाओं में छिपे हुए थे।
ट्रंप ने पोस्ट कर दी जानकारी
पोस्ट में कहा कि आज सुबह मैंने आईएसआईएस हमले के योजनाकार और सोमालिया में भर्ती और नेतृत्व करने वाले अन्य आतंकवादियों पर सटीक सैन्य हवाई हमले का आदेश दिया। इन हत्यारों, जिन्हें हमने गुफाओं में छिपा हुआ पाया, ने संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगियों को धमकी दी। हमलों ने उन गुफाओं को नष्ट कर दिया जहां वे रहते थे ट्रंप ने लिखा, "किसी भी तरह से नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना कई आतंकवादियों को मार गिराया।"