हादसा: जलगांव में ट्रक से टकराई अमरावती एक्सप्रेस , इंजन में लगी आग
By : राजकुमार माली
Update: 2025-03-14 05:50 GMT
जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव में आज (14 मार्च) बड़ा हादसा हो गया। सुबह 4 बजे मुंबई -अमरावती एक्सप्रेस एक ट्रक से टकरा गई। ट्रक अनाज से लदा हुआ था। हादसा उस समय हुआ जब अमरावती एक्सप्रेस, जलगांव के बोदवड से गुजर रही थी। इसी दौरान पुराने रेलवे गेट से ट्रक गुजर रहा था।
यह ट्रक सीधे एक्सप्रेस के इंजन को टकरा गया। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन के अगले हिस्से में आग लग गई हालांकि इसे तुरंत बुझाया गया।गनीमत रही कि ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर यातायात बाधित हो गई।