ननिहाल आई एक और नाबालिग लडक़ी हुई लापता, रात में लघुशंका के लिए निकली थी घर से

Update: 2024-05-17 09:31 GMT
ननिहाल आई एक और नाबालिग लडक़ी हुई लापता, रात में लघुशंका के लिए निकली थी घर से
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिले से नाबालिग लड़कियों के लापता होने की घटनायें लगातार बढ़ रही है। ऐसी ही एक और घटना बड़लियास थाना इलाके से सामने आई है, जहां अपने ननिहाल से एक नाबालिग लडक़ी लापता हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

बड़लियास पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बहन की 15 वर्षीय लडक़ी स्कूल बंद होने से ननिहाल आई थी। 15 मई को रात सवा नौ बजे घर से लघुशंका करने जाने की कहकर निकली, जो लौटकर नहीं आई। परिजनों ने संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। परिवादी का आरोप है कि सांवर गुर्जर गाडी लेकर आया और परिवादी की नाबालिग भांजी को अपहरण कर ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरु कर दी।  

Tags:    

Similar News