एसीबी चौकी की एएसपी मीणा संभालेंगे कमान, आदेश जारी
By : prem kumar
Update: 2025-06-25 10:45 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने एक आदेश जारी कर तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को एसीबी चौकियों में अटेच किया है।
आदेश के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय भीलवाड़ा के पद पर झालावाड़ एसीबी चौकी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा को अटेच किया है। इसी तरह एसीबी परिवाद शाखा जयुपर से महावीर प्रसाद को एसीबी चौकी चूरू, व प्रेरणा शेखावत को एसीबी एसआईडब्लू जयपुर से एसीबी चौकी झालावाड़ के पद पर अटेच किया है।