दंपती व पुत्रवधु पर हमला, तलवार व कुल्हाडियों से लैस थे हमलावर, सात के खिलाफ केस दर्ज

Update: 2024-05-15 09:50 GMT
दंपती व पुत्रवधु पर हमला, तलवार व कुल्हाडियों से लैस थे हमलावर, सात के खिलाफ केस दर्ज
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ थाने के सारण का खेड़ा में एक दंपती व उसकी पुत्रवधु पर सात जनों ने हमला कर दिया। हमलावर कुल्हाड़ी व तलवार से लैस थे। इस घटना को लेकर पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

मांडलगढ़ पुलिस ने बताया कि सारण का खेड़ा निवासी लीला पत्नी रमेश कंजर ने बाबूलाल पुत्र पन्नालाल कंजर, मुकेश कंजर, सन्नी कंजर, दीपक कंजर, काली पत्नी मुकेश कंजर, लाड देवी पत्नी दीपक कंजर व धन्नी पत्नी बाबूलाल कंजर के खिलाफ रिपोर्ट दी। लीला ने रिपोर्ट में बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह अपने मकान पर काम कर रही थी। तभी बाबु लाल सहित अन्य आरोपित घर में घुस आये और बोले की तू यहां मकान क्यूं बना रही है। इस पर लीला ने यह मकान अपनी जगह पर बनाने की बात कही। आरोपित आवेष में आ गये और भाग कर अपने घर गये और वहां से बाबुलाल तलवार, मुकेश, सन्नी व दीपक कुल्हाड़ी और कालीदेवी, लाडदेवी, धन्नीदेवी लाठियां लेकर आये । बाबु लाल ने लीला को जान से मारने की नियत से सिर पर तलवार की मारी, जिससे उसे सिर व कान पर चोटे आयी। खुन बहने लगे । लीला चिल्लाई तो उसका पति रमेश बीच-बचाव करने आया तो मुकेश ने रमेश पर कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया, जिससे रमेश के सिर व हाथ मे गहरी चौटे आई। लीला व रमेश की आवाज सुनकर उनकी पुत्रवधु सोना बीच-बचाव करने आई तो दीपक ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार किया। कालीदेवी, लाडदेवी, धन्नीदेवी ने लकडिय़ों से मारपीट की जिससे लीला का हाथ टुट गया व पेरो में चोटें आयी । तीनों को उपचार के लिए मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां से तीनों को भीलवाड़ा रैफर कर दिया। पुलिस ने लीला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Tags:    

Similar News