महिला को डायन बताकर कुल्हाड़ी से किया वार, कुएं में धकेलने का किया प्रयास

By :  prem kumar
Update: 2024-05-24 09:14 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला को दूसरी महिला ने न केवल डायन कहकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर सिर फोड़ दिया, बल्कि उसे कुएं में धकेलने की भी कोशिश की। महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना को लेकर पीडि़ता के पति ने आरोपित महिला के खिलाफ बीगोद थाने में केस दर्ज करवाया है।

बीगोद पुलिस के अनुसार, थाना सर्किल में रहने वाले एक व्यक्ति ने रामूदेवी गाडरी नामक महिला के खिलाफ शिकायत दी कि परिवादी, अपनी पत्नी के साथ गांव में रहता है। उसके बच्चे-बच्ची नहीं है। रामूदेवी, काफी समय से परिवादी की पत्नी से रंजिश रखे हुये है। रामू किसी बीमारी से ग्रेषित है। वह गांव में अफवाह फैलाती है कि परिवादी की पत्नी डायन-चूडेल है, जो औरतों को लग जाती है और बीमार कर देती है। परिवादी की पत्नी को उक्त महिला काफी समय से डायन कहकर बदनाम कर रखा है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी घर से खेतों की ओर बकरियां चराने गई। इस दौरान आरोपिता रामूदेवी भी रंजिशवश कुल्हाड़ी लेकर परिवादी की पत्नी के पास पहुंची और कहने लगी कि तु डायन है। तु मेरे को लग रही है और तु मुझे खाना चाहती है। इसलिए में बीमार चल रही हूं । आज मैं तुझे खत्म करके ही रहूंगी । परिवादी की पत्नी ने विरोध किया तो आरोपिता रामू आवेष में आ गई और मारपीट करने लगी। कुल्हाड़ी से परिवादी की पत्नी के सिर में वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गई। परिवादी की पत्नी को इसी हालत में आरोपितों ने खींच कर कुएं में धकेलने का प्रयास किया। उसके चिल्लाने पर आस पास के लोग आये और बीच-बचाव किया। घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News