जिला अस्पताल में मोबाइल चोरी का प्रयास - कोटा के दो युवक गिरफ्तार

Update: 2025-11-21 08:19 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बुधवार को जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग का मोबाइल चोरी करने के प्रयास में पकड़े गए कोटा के 2 युवक अब गिरफ्तार कर लिये गये। होमगार्डकर्मी की सतर्कता ने समय रहते वारदात को रोक दिया।

ऐसे हुई वारदात

भीमगंज थाने के एएसआई कृष्ण गोपाल ने बताया कि बबराणा निवासी कैलाशचंद्र लुहार उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे। पर्ची पर नंबर लगाने के लिए लाइन में खड़े होने के दौरान किन्हीं संदिग्ध युवकों ने उनकी जेब से मोबाइल पार कर लिया।

होमगार्ड की सजकता से पकड़े गये

अस्पताल में तैनात होमगार्डकर्मी ने दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखा और रोककर तलाशी ली। युवकों की जेब से दो मोबाइल बरामद हुए, जिनमें से एक कैलाश का था।होमगार्डकर्मी ने आरोपितों को भीमगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने की गिरफ्तारी, दोनों के डबल एड्रेस

पुलिस ने इस मामले में चंदन पुत्र बलराम उर्फ टमाटर बावरी व पवन पुत्र गोविंद बावरी को गिरफ्तार कर लिया। चंदन, बापू कॉलोनी, कच्ची बस्ती , शंभुपुरा कुन्हाड़ी कोटा का निवासी है। इसका दूसरा पता बाल्ता रोड, कुन्हाड़ी है। इसी तरह पवन बावरी अंता बारां का निवासी है और इसका भी एक और पता करणी माता मंदिर के पास कोटा है। पुलिस दोनों ने अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।  

Similar News