भीलवाड़ा: युवक की ढाई महीने पहले हुई मौत,: पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप, सास-ससुर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज

Update: 2025-11-11 07:34 GMT

 भीलवाड़ा BHN. जिले के सिंजाड़ी का बाडिय़ा गांव में 18 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक बुधर (35) पुत्र छीतर गुर्जर की मौत अब हत्या के शक में बदल गई है। मृतक की पत्नी पूजा ने अपने ससुर, सास समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। इसके बाद करेड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि बुधर ने अपनी नवस्थापित फैक्ट्री परिसर में सुसाइड किया था। परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए ही शव का दाह-संस्कार कर चुके थे।

 पति की मौत संदिग्ध, पत्नी ने उठाए सवाल 

पूजा ने रिपोर्ट में बताया कि18 अगस्त को वह अपने मायके नीमच जिले की सिंगोली तहसील में थीं। उसी रात 10 बजे ससुराल से उन्हें पति की तबीयत खराब होने का फोन आया। घर पहुंचने पर बताया गया कि बुधर का हार्ट अटैक से निधन हो गया। अचानक शव का दाह संस्कार शुरू कर दिया गया। श्मशान घाट में मौजूद ग्रामीणों ने मृतक के गले पर निशान देख हत्या की आशंका जताई।

पूजा ने आरोप लगाया कि कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष ने उन्हें धमकाकर अपने नाम पावर ऑफ अटॉर्नी और फैक्ट्री की रजिस्ट्री कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण यह संभव नहीं हो पाया।

 फैक्ट्री का शुभारंभ एक दिन बाद था 

थाना प्रभारी ने बताया कि बुधर और परिजन ने फैक्ट्री लगाई थी, जो पूजा के नाम से पंजीकृत थी। इस फैक्ट्री का शुभारंभ 19 अगस्त को होना था, लेकिन १८ अगस्त को ही बुधर ने सुसाइड कर लिया। उसी दिन सुबह पूजा और ससुराल में झगड़ा होने के बाद वह पीहर चली गई थी।

 सीसीटीवी फुटेज में रस्सी ले जाते दिखा बुधर 

बुधर ने फैक्ट्री परिसर में सुसाइड किया था। ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज में वह रस्सी ले जाते और बीड़ी पीते नजर आया। इसके बाद करीब दो घंटे तक बिजली चली गई, जिससे फुटेज रिकॉर्ड नहीं हो पाया। पुलिस यह जांच कर रही है कि बिजली अचानक बंद हुई थी या किसी ने साजिश के तहत बंद किया।

  बुधर और पूजा ने किया था नाता विवाह 

पुलिस ने बताया कि बुधर और पूजा पहले शादीशुदा थे। उनके बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों ने अपनी पूर्व पत्नी/पति को छोड़कर नाता विवाह किया था।

सुसाइड या हत्या, जांच जारी 

पूरी CCTV फुटेज अब उपलब्ध नहीं है। घटना के ढाई महीने बाद ही हत्या का आरोप सामने आया है। न तो मृतक का पोस्टमार्टम हुआ और न ही पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। कुछ लोग 12-13दिन बाद फुटेज निकालकर वायरल कर चुके थे, जिससे अब समय के कारण कई फुटेज डिलीट हो चुकी हैं।

पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और शव की मौत की वास्तविक वजह का पता लगाने की कोशिश जारी है। 

Similar News