मोदी सरकार का बडा फैसला14 फसलों पर बढ़ाया MSP

Update: 2024-06-19 18:36 GMT
मोदी सरकार का बडा फैसला14 फसलों पर बढ़ाया MSP
  • whatsapp icon

, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है। इसमें रोगी, बाजरा, मक्का और कपास शामिल हैं। यह फैसला बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गयाकैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि धान का नया MSP 2300 रुपये किया गया है, जो पिछली एमएसपी से 117 रुपये अधिक है। वैष्णव ने बताया, 'कॉटन का नया एमएसपी 7121 होगा। इसकी दूसरी किस्म के लिए नया एमएसपी 7521 रुपये मंजूरी दी है, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है।'

Similar News