हाइवे पर रखे पत्थर से टकराई बाइक, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे नीमच के युवक की मौत, एक अन्य चोटिल

By :  prem kumar
Update: 2025-04-15 15:08 GMT
हाइवे पर रखे पत्थर से टकराई बाइक, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे नीमच के युवक की मौत, एक अन्य चोटिल
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे स्थित रुपाहेली पुलिया पर टायर निकलने के बाद खड़ी पिकअप की सुरक्षा के लिए लगाये गये पत्थर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। दोनों खाटूश्यामजी के दर्शन करने के बाद नीमच लौट रहे थे।

गुलाबपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर मोतीलाल ने बताया कि बीती रात रुपाहेली पुलिया से गुजर रही एक पिकअप का पिछला टायर निकल गया। इसके चलते पिकअप को वहीं खड़ा करना पड़ा। पिकअप की सुरक्षा के लिए चालक ने हाइवे पर आस-पास पत्थर लगा दिये। इसी दौरान रात करीब 11 बजे एक बाइक इन पत्थरों से टकरा गई। बाइक पर सवार दो युवक उछल कर दूर जा गिरे। इनमें मध्यप्रदेश के नीमच के चौकड़ी, मनासा निवासी सुनील 27 पुत्र प्रहलाद धाकड़ की सिर में चोट लगने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी हरीश धाकड़ चोटिल हो गया। पुलिस ने मंगलवार सुबह सुनील का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Similar News