नाश्ता सेंटर संचालक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत

Update: 2025-06-19 06:57 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। घर से काम के लिए जाने की कहकर निकले नाश्ता सेंटर संचालक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना शहर के आजाद नगर की बताई गई है।

प्रताप नगर थाने के हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि आजाद नगर में स्वास्तिक हाईलाइट के पीछे जी सेक्टर आजाद नगर निवासी संजय 42 पुत्र रामप्रकाश अग्रवाल आजाद नगर क्षेत्र में ही नाश्ता सेंटर चलाते थे। संजय, बुधवार शाम करीब छह बजे किसी काम के लिए बाहर जाने की कहकर घर से निकले थे। इसके बाद संजय की कुंभा सर्किल के पास अचानक तबीयत बिगड़ गई। संजय को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां रात में उपचार के दौरान संजय ने दम तोड़ दिया। शव को रात में मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना को लेकर संजय के बेटे अक्षत ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण सामने आ पायेंगे। 

Similar News