कैंपर चालक ने बहती खारी नदी में उतारा वाहन, आधा दर्जन लोगों की जान पर आई आफत

Update: 2024-09-10 11:22 GMT

भीलवाड़ा/आसींद। खारी बांध के ओवरफ्लो होने के बाद कटार ग्राम के पास खारी नदी उफान पर है। इस दौरान कैंपर वाहन चालक ने उफनती नदी में गाड़ी उतार दी।


जिससे उसमें सवार आधा दर्जन लोगों की जान पर बन आई। जानकारी के अनुसार आधा दर्जन लोगों से सवार कैंपर को चालक ने नदी पार करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिया क्षतिग्रस्त होने से कैंपर नदी के बीच जाकर फंस गया।



 

इस बात की जानकारी मिलने पर लोगों ने कैंपर में सवार महिलाओं और बच्चों को जेसीबी के जरिए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया गया है कि पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे लोगों की आवाजाही खतरनाक साबित हो रही है।

Similar News