मुख्यमंत्री 6 को कोटड़ी में! पशुचिकित्सालय का करेंगे उद्घाटन
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-26 19:00 GMT
भीलवाड़ा। कोटड़ी कस्बे में बेसहारा गोवंश के लिए पशु चिकित्सालय का शुभारंभ 6 सितंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे। इसकी तैयारियां की जा रही है। हालांकि सीएम भजनलाल के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार कोटड़ी कस्बे में सवाईपुर मार्ग पर देवनारायण गौशाला में दानदाताओं के सहयोग से पशु चिकित्सालय की स्थापना की गई है। यहां बेसहारा, घायल, दुर्घटना की शिकार गायों का इलाज किया जाएगा। उन्हें लाने और उपचार की पुख्ता व्यवस्था की गई है। अस्पताल में एक्स-रे, ऑपरेशन भी होंगे। चिकित्सालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे, इसे लेकर तैयारियां की जा रही है।