राजस्थान में फिर shitlhr: भीलवाड़ा में फिर बढ़ी ठंड,जयपुर-भरतपुर संभाग में बारिश की चेतावनी, फतेहपुर में पारा जीरो के पास
राजस्थान में ठंड और बारिश का दौर फिलहाल बना रहेगा। जयपुर मौसम केंद्र ने मंगलवार को जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है।भीलवाड़ा में में न्यूनतम पारा 4.6 डिग्री तक गिर गया।उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अगले 3 दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है। रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव देखने को मिला।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 29 जनवरी को हिमालय पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव उत्तरी भारत सहित राजस्थान पर भी देखने को मिलेगा फिलहाल राजस्थान के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान का स्तर सामान्य से 3 से 6 डिग्री तक नीचे बना हुआ है।
प्रदेश में बीते 24 घंटों के तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.1 डिग्री रहा। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 1.2 डिग्री व सीकर में 3.3 डिग्री दर्ज किया गया। चुरू में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रहा, वहीं भीलवाड़ा में न्यूनतम पारा 4.6 डिग्री रहा। अलवर में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, पिलानी में 5 डिग्री, कोटा में 6.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.1 डिग्री, जैसलमेर में 7.5 डिग्री, गंगानगर में 7.8 डिग्री दर्ज किया गया।
अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। जयपुर और भरतपुर संभाग को छोड़कर शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।