भरतपुर में बड़ा हादसा: लोक परिवहन बस और ट्रक के बीच भिड़ंत2 की मौत आधा दर्ज यात्री घायल

Update: 2024-06-15 03:56 GMT
लोक परिवहन बस और ट्रक के बीच भिड़ंत2 की मौत आधा दर्ज यात्री घायल
  • whatsapp icon

भरतपुर। सरसो अनुसंधान केंद्र के पास भरतपुर से बयाना जा रही लोक परिवहन बस  शनिवार सुबह  ट्रक से टकरा गई जिससे 2 बस यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

बताया गया है कि लोक परिवहन की बस बयाना से भरतपुर की तरफ जा रही थी। जिसमें बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। बस जैसे ही सेवर बाइपास पर पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बाइक सवार भी आया चपेट में

पुलिस के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। बस ड्राइवर हरबान सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी नंगला टेकरिया रुदावल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बस और ट्रक के बीच फंसने से बाइक सवार प्रताप सिंह पुत्र वासुदेव मीना निवासी रिछौली की मौत हो गई। बाइक सवार प्रताप सिंह रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन था और सुबह बयाना से भरतपुर ड्यूटी पर जा रहा था।

Similar News