LIVE: भीलवाड़ा : दामोदर 3 लाख 54 हजार 606 मतों से जीते
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-06-04 02:30 GMT
भीलवाड़ा । लोकसभा की मतगणना शुरू हो चुकी है। पहला रूझान भाजपा के पक्ष में गया है और दामोदर अग्रवाल 3 लाख 54 हजार 606 मतों से विजयी हुए है।
स्ट्रांग रूम खोलकर ईवीएम कड़ी सुरक्षा में निकाली गई और मतगणना कक्षों में पहुंचाई गई । जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत मतगणना का जायजा लिया। भीलवाड़ा सीट से मुख्य मुकाबला भाजपा के दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस के डॉ.सी.पी.जोशी के बीच रहा। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से मैदान में कुल उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया।