राजस्थान में लोकसभा चुनाव की मतगणना उन्नतीस केन्द्रों पर सुबह आठ बजे से होगी शुरु
By : राजकुमार माली
Update: 2024-06-03 13:15 GMT
जयपुर, राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों के चुनाव तथा बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरु होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों एवं बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को मतगणना के बाद घोषित किए जायेंगे। प्रदेश में 29 स्थानों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। राज्य में मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों पूरी कर ली गईं हैं। पर्याप्त संख्या में मतगणना कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर उनको प्रशिक्षित किया जा चुका है।