अमेरिका में बारिश-बाढ़ से तबाहीः पूरी तरह डूब गया न्यूयॉर्क

Update: 2025-07-16 19:11 GMT
अमेरिका में बारिश-बाढ़ से तबाहीः पूरी तरह डूब गया न्यूयॉर्क
  • whatsapp icon

अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर एक बार फिर मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की मार झेल रहा है। बीते सोमवार 14 जुलाई 2025 को हुई जबरदस्त बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे शहर के मेट्रो स्टेशन, जहां पानी घुसने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि 28वीं स्ट्रीट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पानी घुस आया।




 



 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यात्री गंदे पानी से बचने के लिए सीटों पर चढ़े हुए दिखे। स्टेशन कर्मचारी लगातार पानी निकालने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन बारिश रुकने तक हालात काबू में नहीं आ सके। विशेषज्ञों का कहना है कि न्यूयॉर्क में अक्सर बारिश के समय जल निकासी व्यवस्था फेल हो जाती है। पुराने अंडरग्राउंड स्टेशन और सीवरेज सिस्टम अचानक आने वाले जलप्रवाह को झेल नहीं पाते। यही वजह है कि शहर में पिछले कुछ सालों में कई बार बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं।

Tags:    

Similar News