दो माह पहले डंपर जलाया, अब होटल पर बैठे युवक के हाथ-पैर तोड़े, नकदी व चेन छीनी, पिस्टल व सरियों लैस थे हमलावर

By :  prem kumar
Update: 2024-06-01 09:36 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक होटल पर बैठ साथियों के साथ चाय पी रहे युवक पर आधी रात को स्कॉर्पियो सहित दो वाहनों से आये सरियों व पिस्टल से लैस लोगों ने जानलेवा हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिये। इतना ही नहीं हमलावर, पीडि़त से नकदी व चेन भी छीन ले गये। वारदात, हमीरगढ़ थाना इलाके में स्वरुप गंज चौराहे पर हुई। उधर, हमले में घायल युवक को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि आरोपित पक्ष दो माह पहले पीडि़त का डंपर भी जला दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार, अमरपुरा के राहुल पु भैंरू जाट ने अपने भाई प्रहलाद जाट के साथ हुई वारदात को लेकर हमीरगढ़ थाने में केस दर्ज करवाई कि उसके भाई प्रहलाद जाट व झूंपड़ा निवासी भैंरू गुर्जर के बीच रंजिश चल रही है। दो माह पहले भैंरू गुर्जर की गैंग ने प्रहलाद जाट के डंपर को आग लगा दी थी। राहुल ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई प्रहलाद जाट, भैंसाकुंडल निवासी अपने साथी शंकर जाट व गणेशपुरा के रतनलाल जाट के साथ रात दो बजे करीब स्वरुपगंज चौराहे पर स्थित होटल पर चाय पी रहा था। इसी दौरान काले रंग की स्कॉर्पियो व एक सफेद गाड़ी वहां आई। इन गाडिय़ों से झूंपड़ा निवासी भैंरू गुर्जर व गोपाल गुर्जर , गोविन्द गुर्जर देवदा, राजु गुर्जर झूपड़ा व 4-5 अन्य लोग उतरें । इनके हाथों में सरिये थे। वाहनों से उतरते ही इन लोगों ने प्रहलाद जाट पर ताबड़तोड़ वार किये। गले में पहनी दो तोला सोने की चेन, 20 हजार रुपये नकद व दस्तावेज छीन लिये। साथियों ने बीच-बचाव कर प्रहलाद को आरोपितों के चंगुल से छुड़ाया। परिवादी का कहना है कि उसके भाई को पहले भीलवाड़ा के अस्पताल में ले जाया गया। प्रहलाद के चारों हाथ-पैरों में फ्रैक्चर होने से उसे अहमदाद के लिए रैफर कर दिया, जहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। राहुल का आरोप है कि आरोपित भैरू गुर्जर व गोपाल गुर्जर के पास पिस्टल भी थी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News