झुंझुनूं में बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या, इलाके में सनसनी

Update: 2026-01-26 09:33 GMT

झुंझुनूं। गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के गुड़ा (पोंख) गांव में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। गांव की पुश्तैनी हवेली में अकेली रह रही सीता देवी महाजन (65) का शव खून से सना मिला। सुबह देर तक कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो महिला मृत अवस्था में पड़ी थी। कमरे का सामान बिखरा मिला, जिससे संघर्ष की आशंका है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल व डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज,: कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, बिजली गिरने से दो की मौत