बारिश के चलते हुआ हादसा: जोधपुर में फैक्ट्री की दीवार गिरी तीन मजदूरों की मौत 9 घायल

Update: 2024-08-05 04:21 GMT

 जोधपुर । सोमवार सुबह बोरानाड़ा इलाके में बारिश के चलते एक फैक्ट्री की दीवार ढह गई। इसमें 12  मजदूर दब गए, जिसमें से 3 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक गंभीर घायल हुआ है।

बोरानाडा थाना एसएचओ शकील अहमद ने बताया कि तेज बारिश के कारण देर रात 3 बजे न्यू महालक्ष्मी फैक्ट्री की दीवार गिर गई। फैक्ट्री की दीवार के पीछे मजदूरों के टिन शेड बने हुए थे। ऐसे में पीछे की दीवार मजदूरों के टीन शेड पर जाकर गिर गई, जिसमें करीब 12 मजदूर दब गए।




 


सूचना मिलते ही 3.35 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन, तब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी थी। वहीं, 9 मजदूरों को दीवार काटकर बाहर निकाला। सभी घायल मजदूरों को जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया है।

इन लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि हादसे में नंदू उम्र 45 साल, सुनीता उम्र 32 साल और मंजू उम्र 35 साल की मलबे में दम घुटने से मौत हो गई है। वहीं, पांसुराम (32), संजय (23), मांगीबाई (50), पवन (19), शांति (33), दिनेश (34), हरीराम (28), पूरी पत्नी दिनेश और दिनेश पुत्र गंगाराम घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

Similar News