ससुर ने बहू के साथ की अश्लील हरकत, बेटे ने शराब पीकर बाप को मार डाला

Update: 2024-06-19 11:46 GMT

उदयपुर। बेकरिया थाना क्षेत्र के बेड़ादर गांव में बहू पर बुरी नजर रखना ससुर को इतना भारी पड़ गया की उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। जब पत्नी ने ससुर द्वारा अश्लील हरकत करने वाली बात पति को बताई तो, बेटे ने आवेश में आकर अपने पिता को लट्ठ से ताबड़तोड़ वार कर पीट-पीट मार डाला। घटना के बाद आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार रावताराम ने अपनी बहू के साथ अश्लील हरकतें की तो बेटा दिनेश आवेश में आ गया। उसने पिता को लट्ठ से इस तरह पीटा की रावता राम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी दिनेश मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद क्षेत्र में फैली तो अफरा-तफरी मच गई, मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद बेकरिया थानाधिकारी धनपत सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है और मौके से सबूत भी जुटा रही है।



थानाधिकारी के अनुसार बताया की आरोपी दिनेश ने पुलिस पूछताछ में बताया की उसका पिता रावताराम उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करता था। पिता को उसने दो बार अलग-अलग समय में लट्ठ से मारा भी था और जब दो दिन पहले उसकी पत्नी को रोते हुए देखा तो पत्नी ने ससुर की अश्लील हरकते करने की बात बताई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सोमवार को भी उसने पिता के साथ मारपीट की और फिर मंगलवार शाम को शराब पीकर फिर से लट्ठ से सिर पर वार किया जिससे शरीर से खून बहा और मौत हो गई। पिता बेटे के घर से अलग दूसरी जगह रहता और केवल खाना खाने बेटे के घर पर आता।

Tags:    

Similar News