बेखौफ बदमाश- आधीरात में पेट्रोल छिडक़कर चाय की थड़ी फूंकी,: संचालक झुलसा, तीन लोग बचे, लाखों का नुकसान, सिपाही को दी जांच
भीलवाड़ा पुनीत . शहर में बदमाश बेखौफ और पुलिस बेपरवाह है। यह साबित कर रही है आये दिन होने वाली वारदातें। ऐसी ही एक वारदात को बीती रात बदमाशों ने चित्रकूट सर्किल पर अंजाम देते हुये एक चाय थड़ी को पेट्रोल छिडक़कर आग के हवाले कर दिया। इस घटना के दौरान केबीन के साथ बने छपरे में सो रहा संचालक झुलस गया, जबकि बाकी तीन लोग बाल-बाल बच गये। साथ ही इस घटना में करीब तीन लाख रुपये का नुकसान होटल संचालक को हुआ है। प्रताप नगर पुलिस ने संचालक की दी गई रिपोर्ट को परिवाद में रखते हुये जांच एक कांस्टेबल को दी है।
ये सो रहे थे छपरे के अंदर
बोरड़ा निवासी किशनलाल बलाई ने बीएचएन को बताया कि उसने एक साल पहले चित्रकूट सर्किल पर कृष्णा रेस्टोरेंट के नाम से केबीन लगाई थी। केबीन के साथ छपरा बना रखा है। रात को वह, अपने मित्र अमित शर्मा, रेस्टोरेंट के चौकीदार नारायण सुवालका व चौकीदार का परिचित बुजुर्ग होटल में छपरे के नीचे सो रहे थे।
रात तीन बजे लगाई आग
किशन ने बताया कि रात करीब तीन बजे अज्ञात व्यक्ति आये और केबीन व छपरे पर पेट्रोल छिडक़ कर आग लगा दी। इस दौरान पेट्रोल की बूंदे और जलते हुये छपरे के टुकड़े उस पर गिरे, जिससे उसके बाल, हाथ व पैर जल गये। उसकी नींद खुली तो देखा, वे आग से घिरे हुये थे। सभी लोगों को उठाया और आग की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
कल ही भरवाया था दो लाख का सामान
किशन ने बताया, मंगलवार को ही उसने दो लाख रुपये का सामान खरीद कर केबीन में भरवाया था। इनमें बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, मेदा, तेल, शक्कर, चाय, नमकीन, बिस्किट आदि। आगजनी में उक्त सामान के साथ ही 25 से 30 हजार रुपये की नकदी, फर्नीचर, गैस सिलेंडर, केबीन, छपरा सहित सबकुछ जल गया।
थाने में दी रिपोर्ट, जांच कांस्टेबल के जिम्मे
किशन ने आगजनी की रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दी है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर फिल्हाल प्रकरण दर्ज नहीं किया है। रिपोर्ट को परिवाद में रखा गया है, जिसकी जांच कांस्टेबल रोहिताश के जिम्मे की गई है।
