कार व ट्रेलर की भीषण भिड़ंत... उड़े परखच्चे, कार सवार दो युवकों की मौत

Update: 2025-11-19 06:57 GMT

फलोदी। कार व ट्रेलर में भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. फलोदी जिले के खिदरत गांव के पास हुआ। NH11पर देर शाम कार बीकानेर से फलोदी आ रही थी। 

ओवरटेक करने के प्रयास में कार बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवक जैसलमेर व पोकरण के निवासी थे. बाप पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है। 

Tags:    

Similar News