टल गया बड़ा रेल हादसा: उदयपुर आ रही चलती हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

कर्नाटक में एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब उदयपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन बेंगलुरु से गुजर रही थी। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के इंजन से धुआं और आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं।
रेल अधिकारियों ने बताया कि चन्नपटना तालुका के वंदरगुप्पे के पास मैसूर से राजस्थान के उदयपुर जा रही एक ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. इंजन के आगे के हिस्से में घना धुआं देखा गया. यह देख लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी. उन्होंने रेलवे अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी है. मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा टल गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के आगे वाले डिब्बों से धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्रियों ने तुरंत चेन खींच कर ट्रेन को रुकवाया और अन्य लोगों को आग के बारे में सूचित किया। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया और रेलवे स्टाफ को इसकी जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पा लिया। सौभाग्य से किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और सभी लोग सुरक्षित हैं। समय रहते आग बुझा दिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया।
रेलवे विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग इंजन में किसी तकनीकी खराबी के कारण लगी हो सकती है। इंजन की उम्र और उसकी हालिया सर्विसिंग की भी समीक्षा की जा रही है