18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून से संभव
By : राजकुमार माली
Update: 2024-06-08 01:51 GMT
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून से प्रारंभ होने की संभावना है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि तिथि पर अंतिम फैसला नई कैबिनेट करेगी। पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि रविवार को शपथ ग्रहण के तुरंत बाद नए मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पांच जून को 17वीं लोकसभा भंग कर दी थी।