शहर में निकाला फ्लैग मार्च, दिया संदेश-: किसी ने बदमाशी की या काननू का उल्लंघन किया तो होगी सख्त कार्रवाई

By :  prem kumar
Update: 2025-03-13 07:35 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। हिंदू और मुस्लिम समुदायों के त्यौंहारों के मद्देनजर गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के नेतृत्व में शहर के चार थाना इलाकों में फ्लैग मार्च कर पुलिस ने संदेश दिया कि अगर किसी ने बदमाशी की या कानून का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैन ने कहा कि दोनों ही समुदायों के त्यौंहारों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा संवेदनशील जिला है। त्यौंहारों को देखते हुये बाहर से पुलिस बल बुलाया गया है। इस फोर्स के साथ आज कोतवाली, भीमगंज, सुभाषनगर और प्रताप नगर थाना इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च सांगानेरी गेट से शुरु हुआ, जो गुलनगरी, सर्किल होता हुआ बड़ा मंदिर, भीमगंज कोतवाली, शास्त्रीनगर होकर कावांखेड़ा सहित शहर के विभिन्न इलाकों से निकला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैन ने कहा कि फ्लैगमार्च के जरिये साफ संदेश है कि जो भी असामाजिक तत्व हैं, उनके खिलाफ, यदि किसी ने भी बदमाशी की या करने की कोशिश की ओार कानून का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही आमआदमी में यह विश्वास कायम रहे कि यहां कानून का शासन है, इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य है। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैन के साथ सीओ सिटी मनीष बडग़ुर्जर, डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई, सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्रसिंह राठौड़, कोतवाली व प्रताप नगर थाने का जाब्ता भी मौजूद रहा। 

Similar News