जयपुर। प्रदेश सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेशों के अनुसार आदर्श सिद्धू को पाली का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि केवलराम राव को 12वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली का कमांडेंट बनाया गया है।
इसी के साथ तीन आरएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया गया है। इनमें बालोतरा एडीएम डॉ. गुंजन सोनी, झुंझुनूं जिला परिषद के सीईओ रणजीत सिंह और परबतसर एसडीएम रामकुमार टाडा शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार हाल ही में सत्ता और संगठन के बीच हुए संवाद के दौरान इन अफसरों के कार्यशैली को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है।