बीकानेर। फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ बीछवाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि उनकी आगामी फिल्म लव एंड वॉर के लिए जोधपुर निवासी प्रतीक राज माथुर को लाइन प्रोड्यूसर बनाया गया, लेकिन काम करवाने के बाद बिना भुगतान किए बाहर कर दिया गया।
एफआईआर के मुताबिक, प्रतीक राज माथुर राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म की शूटिंग के लिए प्रशासनिक और सरकारी अनुमति से लेकर सुरक्षा इंतजाम तक की जिम्मेदारी निभाई। इसके लिए उन्हें केवल एक मेल पर लाइन प्रोड्यूसर नियुक्त किया गया, लेकिन कोई लिखित अनुबंध नहीं किया गया।
माथुर का कहना है कि 17 अगस्त को जब वह बीकानेर के होटल नरेंद्र भवन पहुंचे, तब भंसाली, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल ने उनके साथ बदतमीजी की, धक्का दिया और समझौता करने से साफ इनकार कर दिया। साथ ही धमकी दी कि उनकी कंपनी को आगे काम नहीं दिया जाएगा।
पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर बीछवाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
भंसाली प्रोडक्शन्स की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग बीकानेर के जूनागढ़ समेत कई लोकेशंस पर अगस्त में हुई थी। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। वहीं 28 सितंबर को रणबीर कपूर के जन्मदिन पर फिल्म का पहला पोस्टर या टीज़र जारी किए जाने की संभावना है।
