रेलवे अंडरब्रिज में भरे पानी से परेशान लोग, पानी में उतरकर किया प्रदर्शन, रेल रोको की दी चेतावनी

Update: 2025-09-02 10:02 GMT

भीलवाड़ा। शहर में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद कई रेलवे अंडरब्रिजों में पानी भर गया है। विशेष रूप से अजमेर रोड स्थित बायोस्कोप के सामने गायत्रीनगर, मारुति कॉलोनी के अंडरब्रिज में पिछले आठ-दस दिनों से पानी जमा है। इस कारण स्थानीय लोगों को करीब 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ रहा है।

इस समस्या को लेकर रविवार को वार्ड नंबर 66, 67 और 68 के लोगों ने अंडरब्रिज में भरे पानी में उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में वार्ड 67 के पार्षद प्रतिनिधि विकास शर्मा, वार्ड 68 के पार्षद राधेश्याम भडाणा और वार्ड 66 के पार्षद प्रकाश भील सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। सभी ने पानी में खड़े होकर नारेबाजी की और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी महापौर राकेश पाठक को पहले ही दी जा चुकी है। महापौर ने अधिकारियों को अंडरब्रिज से पानी निकालने के लिए मोटर लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पार्षद राधेश्याम भडाणा ने कहा कि रामधाम और संतोषी माता मंदिर के पास स्थित अंडरब्रिजों में तत्काल मोटर लगाकर पानी निकाला गया, लेकिन गायत्रीनगर अंडरब्रिज की अनदेखी की जा रही है।

निगम कमिश्नर हेमाराम चौधरी से संपर्क करने पर उन्होंने भी पानी निकासी का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। पानी भरे रहने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पानी नहीं निकाला गया तो वे चक्काजाम और रेल रोको जैसे बड़े आंदोलनों की ओर बढ़ेंगे।

Tags:    

Similar News