घर से ऑफिस के लिए निकली युवती लापता, मोबाइल भी बंद, पुलिस कर रही है तलाश

By :  prem kumar
Update: 2025-06-28 14:15 GMT
घर से ऑफिस के लिए निकली युवती लापता, मोबाइल भी बंद, पुलिस कर रही है तलाश
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के सुभाषनगर थाना इलाके से एक युवती लापता हो गई। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरु कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, सुभाषनगर थाना सर्किल में रहने वाली 24 वर्षीय एक युवती, ऑफिस में नौकरी कर रही थी। वह 27 जून को सुबह साढ़े दस बजे घर से ऑफिस जाने के लिए स्कूटी लेकर निकली थी, जो शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उससे मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो फोन स्वीच ऑफ था। इसके चलते परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने उसकी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। ऐसे में शनिवार को युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने सुभाषनगर थाने में दर्ज करवाई। पुलिस अब युवती की तलाश कर रही है।

अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद प्रौढ़ की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना इलाके में एक प्रौढ़ की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।

सहायक उप निरीक्षक नंदराम ने बताया कि सोलबीघा , आरजिया निवासी नारायण 53 पुत्र मोहन बलाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई। नारायण को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

Similar News