रफ्तार का कहर ,ब्यावर में टायर फटा बस पलटी:महिला व युवक की मौत बच्चे का हाथ कटकर अलग

ब्यावर गणेश . गोल चौराहे के पास रविवार तड़के ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर रफ्तार का खर देखने को मिला हे .एक निजी बस मोड़ पर पलट गई उसका टायर भी फट गया ,हादसे में एक युवक की मौत हो गई और महिला-बच्चे का एक-एक हाथ कटकर अलग हो गया।
बस हरिद्वार से जोधपुर जा रही थी। हादसा ब्यावर जिले में साकेत नगर इलाके में गोल चौराहे के पास सुबह 6 बजे हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
थाना प्रभारी जितेंद्र फौजदार ने बताया- हादसे में जोधपुर निवासी मोडा (45) पुत्र चंद्राराम की मौत हो गई है। बस में सवार 35 में से 30 से ज्यादा सवारियां चोटिल हो गईं। घायलों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। 18 घायलों को ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।प्रत्यक्षदर्शी शुभम जोशी ने कहा की वे हरिद्वार से अहमदाबाद जा रहे थे। हाइवे पर मोड़ते समय बस की स्पीड तेज थी और अचानक पलट गई। इस दौरान टायर भी फट गया। बीएस सवार लोगो ने चालक पर तेज गति से बस चलाने के साथ लापरवाही का भी आरोप लगाया और उसे टोका भी लेकिन नहीं माना। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गए।
उधर,हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। वहा से निकल रहे वाहन चालकों ने मदद करते हुए सवारियों को बस से बाहर निकाला।
और अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। बाद में एम्बूलेंस भी पहुंच गई। घायलों को एम्बूलेंस से ब्यावर अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया गया। जहा 14को भर्ती किया गया हे जबकि हादसे के बाद चालक-परिचालक मौके पर से फरार हो गए।