कोटा में तीन घंटे झमाझम बारिश, कई जिले अलर्ट पर

कोटा सहित प्रदेश के कई जिलों में रविवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में सुबह करीब तीन घंटे तक जोरदार बारिश हुई। भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह हालात नदी-नाले जैसे बन गए।
मौसम विभाग ने कोटा सहित 9 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। सांगोद में सुबह अचानक तेज मेघगर्जन के साथ बरसात शुरू हुई, जो लगातार तीन घंटे तक जारी रही। इस दौरान क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर आ गए और निचले इलाकों में पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
बारिश का पानी घरों व मकानों में घुसने से लोगों को सामान सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा। कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव से यातायात भी बाधित हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक कोटा और आसपास के जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।