निर्जन स्थान पर खेत में की जा रही थी गांजे की खेती, पुलिस ने छापा मारकर जब्त किये चार हजार से ज्यादा पौधे

Update: 2025-06-25 11:00 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की मंगरोप थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये गांजे के 4 हजार 532 पौधे जब्त किये हैं। यह पौधे, पीपली गांव क्षेत्र में निर्जन स्थान पर स्थित खेत में उगाये गये थे। पुलिस अब खेत मालिक की तलाश कर रही है।

मंगरोप पुलिस के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को मुखबिर से एक खेत में गांजे की अवैध खेती की सूचना मिली। इस पर थाना प्रभारी विजय मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम सूचना के मुताबिक उक्त खेत पर पहुंची। यह खेत गांव से दूर निर्जन स्थान पर है, जहां छानबीन करने पर गांजे के पौधे उगे मिले। गांजे की अवैध खेती के चलते पुलिस ने खेत में उगे गांजे के पौधों को कटवाया, जिनकी संख्या 4 हजार 532 थी। साथ ही इन पौधों का वजन 2098. 600 किलो पाया गया। पुलिस ने गांजे के इन पौधों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि यह खेत किसी महिला के नाम पर होने का पता चला है। इसे लेकर पुलिस रेकार्ड लेकर अग्रिम कार्रवाई करेगी। फिल्हाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई। 

Similar News