देवरे पर धूप लगाने के दौरान मची अफरा तफरी: खेत पर धुएं के चलते मधु मक्खियों ने बोला हमला,आधा दर्जन लोग घायल
By : राजकुमार माली
Update: 2024-07-31 09:37 GMT
भीलवाड़ा(हलचल) जिले के आसींद क्षेत्र के बोरला पंचायत के जोधा का खेड़ा में बुधवार को खेत पर धुएं से परेशान हुई मधु मक्खियों के हमला कर देने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार जोधा का खेड़ा के रहने वाले भोमा गुर्जर के खेत पर जु़जार जी के धूप लगाते समय अचानक मधुमक्खियों ने धुएं से परेशान होकर हमला कर दिया। जिससे जोधा का खेड़ा निवासी भोमा गुर्जर (55), जिया देवी (50), गनी देवी (35), चेतना (15), जगदीश (15), कृष्ण (3) डीके लगने से घायल हो गए ।जिनको तुरंत आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,प्राथमिक उपचार के बाद कृष्ण और जिया देवी को हालत गंभीर होने पर भीलवाड़ा रेफर किया गया