विवाह समारोह से दूर ले जाकर पति ने किया पत्नी पर हमला, प्राईवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, गला दबाकर की जान लेने की कोशिश

By :  prem kumar
Update: 2024-05-25 09:30 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शादी समारोह में शामिल पत्नी को बहाना कर समारोह से दूर ले जाने के बाद पति ने ने उस पर न केवल हमला किया, बल्कि उसके प्राईवेट पार्ट में लकड़ी भी डाली और गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। इस घटना को लेकर पीडि़ता ने पति के खिलाफ करेड़ा थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके की 21 वर्षीया नैना (बदला हुआ नाम) ने करेड़ा थाने में पति सुनील (बदला हुआ नाम) के खिलाफ रिपोर्ट दी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित पति 21 मई को उसे साथ लेकर करेड़ा थाना इलाके के निलवा में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए ले गया। शाम 5 बजे पति उसे बहाना कर विवाह स्थल से एक किलोमीटर दूर ले गया और वहां पर उसके साथ लट्ठ से मारपीट की। गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। महिला का आरोप है कि पति ने उसके प्राईवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी, तभी मौके पर राहगिर आ गये, जिन्हें देखकर आरोपित सुनील वहां से भाग गया। राहगिरों ने शादी समारोह में शामिल पीडि़ता की समाज के लोगों को इसकी जानकारी दी। वहां से कुछ मेहमान मौके पर आये, जिन्होंने उसे करेड़ा अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया। महिला का कहना है कि उसे पति से जान का खतरा है। आरोपित का पिता भी परिवादिया के पीहर पक्ष के लोगों को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News