
हनुमानगढ़. मंगलवार को घटित सड़क हादसे में पति-पत्नी और कार चालक की मौत हो गई। हादसा पल्लू थाना क्षेत्र के दुधली गांव में ओवरटेक करते समय कार की ट्रोले से भिड़ंत हो गई।
पल्लू पुलिस के अनुसार जोधपुर के फलोदी निवासी लक्ष्मी नारायण और उनकी पत्नी राजू ने अपने बेटे का रिश्ता रावतसर में किया हुआ था। ये दम्पति कार से रावतसर जा रहे थे। इस दौरान इस हादसे में कार चालक गंगाराम के साथ ही पति-पत्नी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसे का कारण ओवर स्पीड और ओवरटेक करने की जल्दबाजी थी।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से निकाला। तीनों शव पल्लू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गए है।हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।