मोदी 3.0 में इस बार 30 केबिनेट मंत्री, पांच को स्वतंत्र प्रभार: video तीसरी बार प्रधानमंत्री बने मोदी; राजनाथ-शाह-शिवराज समेत कई मंत्रियों ने ली शपथ
भीलवाड़ा। मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी, ईशवर की शपथ लेता हूँ की...यह शब्द जैसे ही नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रायसीना हिल्स स्तिथ राष्ट्रपति भवन में शपथ के दौरान बोलै, वैसे ही भीलवाड़ा ही नहीं पूरे देशभर में बीजेपी की लहर दौड़ पड़ी। समारोह में हर्षोउल्लास की ध्वनि गूंज उठा।
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में विदेशी मेहमानों, साधु संतों और लगभग सात हजार लोगों की भीड़ के सामने जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कैबिनेट के साथ शपथ ली तो यह संदेश साफ था कि वह बिना किसी दबाव के सबको साथ लेकर चलेंगे, लेकिन शर्त एक है कि काम से कोई समझौता नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते ही नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के रिकार्ड की बराबरी करते हुए भारतीय राजनीति के इतिहास में बड़ी लकीर खींच दी। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति तीसरी बार मोदी सरकार के गठन में साकार होती दिखी।
ये बने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
मोदी 3.0 में इस बार 30 केबिनेट मंत्री, पांच को स्वतंत्र प्रभार
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के समारोह में पहुंचते ही पहले राष्ट्रगान हुआ। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मोदी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण,एस जयशंकर, मनोहर लाल खटटर, एचडी कुमार स्वामी, पियूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रहलाद जोशी, जुएल उरांव, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैषणव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, किरेन रिजुजू, हरदीप सिंह पुृरी, मनसुख मान्डविया, जीकिशन रेड्डी, चिराग पासवान, सीआर पाटिल सहित कई बीजेपी और NDA में शामिल सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली।
इन्होने भी ली राज्यमंत्री की सपथ
राव इंद्रजीत सिंह, डा. जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, प्रताप राव जाधव, जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, श्रीपद नाईक, पंकज चौधरी, कृष्ण पाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, पी चन्द्रशेखर पेम्मसानी, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, कीर्तिवर्धन सिंह, बीऐल वर्मा, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, डा एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंडी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गा दास, रक्षा खडसे, सुकांता मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू, राजभूषण चौधरी, भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, हर्ष मल्होत्रा, नीमुबेन बंभानिया, मुरलीधर मोहोल, जॉर्ज कूरियन, पवित्र मार्गरेटा ले शपथ ली।
शपथ ग्रहण के बाद सभी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ नए मंत्रियो के साथ ग्रुप फोटो लिया गया।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी और राजनाथ सिंह काफी समय तक चर्चा करते नजर आए, इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, बांग्लादेश, श्रीलंका, मॉरीशस, मालदीव, नेपाल के राष्ट्राध्य्क्ष भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे। इनके अलावा कई कॉर्पोरेट, फ़िल्मी, खेल आदि से जुडी हस्तिया और देश विदेश के मेहमान शामिल है।