गहूंली में दंपती ने संघर्ष कर बदमाशों के मंसूबों पर फेरा पानी, तीन अन्य घरों पर भी बोला धावा, तलवार से लैस थे नकाबपोश

By :  prem kumar
Update: 2024-06-12 07:08 GMT

 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। शाहपुरा जिले के गहूंली गांव में आधी रात को आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान पर धावा बोल दिया। जाग होने पर गृहस्वामी व उसकी पत्नी ने तलवार से लैस बदमाशों से मुकाबला कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। हालांकि इस दौरान दंपती के साथ भी मारपीट हुई। महिला के गले से मंगलसूत्र भी ये बदमाश काट ले गये। बताया गया है कि बदमाशों ने गांव में ही तीन अन्य मकानों पर भी धावा बोला, लेकिन एक ही मकान से वे चांदी के पायजैब ले जाने में सफल रहे। उधर, इस वारदात के बाद गांव के बाशिंदे सहमे हुये हैं।

कोटड़ी पुलिस व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गहूंली निवासी युद्धवीर सिंह के मकान में रात 2.40 बजे बदमाश घुस आये। इस दौरान सिंह व उनकी पत्नी कमरे में सो रहे थे। इस दौरान खटपट की आवाज आई तो सिंह की नींद खुल गई। उन्हें अपने कमरे के बाहर रोशनी दिखाई दी। इस पर सिंह उठे तो उन्हें कमरे के बाहर चार बदमाश खड़े थे, जिनके चेहरों पर नकाब था। सिंह ने खिडक़ी बंद कर दी। इसके बाद बदमाशों ने दरवाजे पर लात मारना शुरु कर दिया। इसके चलते कमरे के दरवाजे पर लगी कूंदी टूट गई। तीन बदमाश कमरे में घुस आये और दंपती से मारपीट की। सिंह, बीच-बचाव करते हुये चिल्लाये तो सिंह की पत्नी बिन्नूकंवर के साथ ये बदमाश मारपीट करने लगे। उसके गले से मंगलसूत्र भी काट लिया। दंपती, बदमाशों से संघर्ष करते हुये कमरे से बाहर आया तो वहां बरामदे में भी 5 और बदमाश खड़े थे। इन बदमाशों के पास तलवार थी। बिन्नू कंवर के साथ इन बदमाशों ने मारपीट कर उसके बाल तक खींच लिये। बाद में बिन्नू ने बदमाशों से तलवार छीनने की कोशिश करते हुये बाल्टी, लौटे और पत्थर से बदमाशों पर हमला किया। युद्धवीर सिंह ने भी लकड़ी लेकर बदमाशों का सामना किया और कमरे से बाहर आ गये। शोर मचाने पर आस-पास के लोग आ गये। इससे पहले ही बदमाश घर से निकल कर जंगल में भाग गये। बदमाशों ने बक्से और आलमारी के ताले तोडक़र सामान बिखेर दिये। बताया गया है कि बदमाशों ने एक अन्य मकान से पायल व कुछ नकदी चुरा ली। दो अन्य मकानों से इन बदमाशों को खाली हाथ लौटना पड़ा। उधर, वारदात की सूचना पर कोटड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के इलाकों में बदमाशों की तलाश भी की, लेकिन वे हाथ नहीं लग पाये। पुलिस का कहना है कि पीडि़त पक्ष की ओर से अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। 

Similar News